बुधवार, 13 जनवरी 2010

न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड

नया साल आकर लगभग दो हफ्ते होने को है ।इस दौरान सभी परिचितो से मेल मिलाप हुआ । दुआ सलाम हुई । नव वर्ष की शुभ कामनाओ का आदान प्रदान हुआ ।

यूं ही कुछ गीनती – हिसाब लगाने पर देखा कि, मेल बॉक्स मे लग्भग 45 से 50 नव वर्ष सन्देश मिले। मोबाइल मैसेज बॉक्स मे भी अन्दाजन 60 से 70 मैसेज थे । (मैसेज बॉक्स दो बार फुल हो गया था !)

लेकिन, लेकिन ... सबसे ज्यादा आश्चर्य एवं खुशी हुई जब मुझे एक इकलौता New Year ग्रीटिंग कार्ड मिला । ऑफिस के एक कलिग (अलग सेक्शन मे कार्यरत् एक ज़ुनिअर ) ने 4 जनवरी के दिन मेरे ट्रेनिंग सेंटर मे आकर नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ हमारे सभी स्टाफ को एक - एक New Year Greeting Card भेंट किया।

मेरे नाम के इस इकलौते शुभ कामना सन्देश से मै इस सोच मे पड गई कि यह बन्दा भी औरो की तरह ईमेल या SMS से अपना काम चला लेता । वो न्यू मार्केट गया होगा , अलग अलग डिज़ाइन के कार्ड्स खरीदे होंगे और फिर उन पर नाम लिखने का काम... ग्रीटिंग्स कार्ड्स देने की परम्परा को जारी रखे हुए ...। वाह भई वाह ! keep it up !

मैने वो कार्ड ऑफिस टेबल की कांच के नीचे सजा कर रखा हुआ है ।

6 टिप्‍पणियां:

abcd ने कहा…

अच्छी बात का appriciation हो ही जाता है /
कुछ कहते हैं ' पुराना है ' /
कुछ कहते हैं " पुराना है पर ये ही अच्छा है " !!

abcd ने कहा…

ब्लॉग का नया डिजाईन बहुत सुन्दर है ,ख़ास कर के colors ,

किनारे पर खड़ी नाव,कोई स्पेशल meaning है क्या इस फोटोग्राफ का??

संहिता ने कहा…

@AMIT-
सही बात कही.well said..

@abcd-
प्रशंसा के लिये धन्यवाद । गुगल पर free blog templates खोजते हुए ये design मिल गया। पसन्द आया तो अपना लिया।इस को edit कर अपनी पसन्द अनुसार ढालने की प्रक्रिया जारी है ।ब्लॉग पर टीप्पणियां भेजते रहिये ।

abcd ने कहा…

संहिता जी, आप की पोस्ट इतनी देर देर से क्यों लगती है....
खैर आप चाहती है की इंतज़ार करें , तो ठीक है..:-))
इंतज़ार करेंगे...

abcd ने कहा…

plz. remove the word verification i comments form.

संहिता ने कहा…

'Word Verification 'removed.Thanx for the suggestion.